जींद के सफीदों खंड के गांव ढाठरथ में गैस सिलेंडर से लगी आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मीडिया की माने तो, घटना की सूचना मिलने पर परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतका सफीदों के पूर्व विधायक कलीराम पटवारी की बेटी थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के जींद जिले में सफीदों से विधायक रह चुके कलीराम पटवारी की बेटी की आग में झुलसने के कारण मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया। मृतका के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पूर्व विधायक कलीराम पटवारी की बेटी पिंकी गांव ढाठरथ में जोगेंद्र के साथ विवाहित है और वह सुबह चाय बनाने के लिए रसोई घर में पहुंची और गैस चूल्हे को जलाने की कोशिश की लेकिन यह नहीं जला। इस पर वह बाहर चली गई और सिलेंडर खुला ही रह गया। जब वह दोबारा से रसोई में पहुंची और गैस जलाने की कोशिश की तो एक दम से आग भडक़ गई और पिंकी इसकी चपेट में आ गई। आग में झुलसने के बाद उसे जींद के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। लेकिन पिंकी की रास्ते में ही मौत हो गई। पिंकी के शव को जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें