स्मार्टफोन Redmi 12 5G हुआ लॉन्च

0
128

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने मंगलवार को ‘रेडमी 12 सीरीज 5G रेवोल्यूशन’ इवेंट में 4G और 5G कनेक्टिविटी के साथ दो अलग-अलग स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 5G फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपए है। जबकि 4G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले रेडमी 12 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए रखी है। इनके अलावा कंपनी ने रेडमी वॉच 3, स्मार्ट टीवी X सीरीज और वायरलेस ईयरफोन 2 भी पेश किए हैं।

मीडिया की माने तो, दोनों फोन में कंपनी ने 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 1080X2400 पिक्सल रेजोल्युशन और 550 निड्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50MP + 8MP + 2MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए दोनों स्मार्टफोन में 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 37 घंटे का कॉलिंग बैकअप देगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here