मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के घटक दलों के संसद के दोनों सदनों के नेता और हाल ही में मणिपुर का दौरा करने वाले 21 विपक्षी सांसद बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करने वाले ‘इंडिया’ के घटक दलों के 21 सांसद बुधवार को माननीय राष्ट्रपति महोदया से मुलाक़ात करेंगे। ‘I.N.D.I.A’ के सभी घटक दलों के सदन के नेता भी उनके साथ होंगे।”
मीडिया सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा था, ताकि हिंसा प्रभावित मणिपुर के मुद्दे और वहां की स्थिति को उनके समक्ष रखा जा सके। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति से मुलाकात के समय विपक्षी दल मणिपुर की स्थिति को उनके समक्ष रखेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें