Infinix ने आज अपने नए फोन Infinix GT 10 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस फोन को नथिंग फोन जैसी ट्रांसपेरेंट डिजाइन में पेश किया गया है। फोन को गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर लाया गया है। Infinix GT 10 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 प्रोसेसर से लैस है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।
मीडिया की माने तो, Infinix GT 10 Pro को साइबर ब्लैक और मिराज सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को सिंगल स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन के 8 GB RAM के साथ 256 GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। इसकी बिक्री आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन को डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। Infinix GT 10 Pro में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 10 बिट LTPS डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Infinix GT 10 Pro की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है लेकिन बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ आपको फोन पर 2 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। बैंक कार्ड पर छूट का फायदा मिलने के बाद ये फोन आपको 17,999 रुपये का पड़ेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें