मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर झूमकर कर बरस रहा है। पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिसे देखते हुए शुक्रवार सुबह तक जबलपुर समेत 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां शुक्रवार सुबह तक अति भारी बारिश हो सकती है। डिंडौरी में नर्मदा नदी में उफान आ गया है। घाट डूब गए हैं। सुबह से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। दोपहर 1 बजे नर्मदा नदी के जोगी टिकरिया घाट के पुल पर पानी आ गया है। इससे डिंडौरी-जबलपुर मुख्य मार्ग बंद हो गया है। जबलपुर-कटनी रेलवे ट्रैक पर पानी के साथ मिट्टी बहकर आ गई। इस वजह से इंदौर-बिलासपुर ट्रेन का रूट डायवर्ट करना पड़ा। ट्रेन भोपाल से इटारसी पहुंची और यहां दो घंटे खड़ी रही। मुरैना में चंबल नदी जलस्तर गुरुवार सुबह 122.60 मीटर पर आ गया है। नदी का डेंजर लेवल 138 मीटर है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, शहडोल और डिंडौरी जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं। इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 4 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी स्कूल इस आदेश के विरुद्ध कार्य नहीं करें। यह आदेश जिले के सभी निजी स्कूलों पर भी प्रभावी होगा। डिंडौरी जिले में लगातार बारिश के कारण 4 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें