अमरनाथ यात्रा : सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक की

0
228

जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में गत दिनों जिस प्रकार हत्या हो गई थी और इसके अलावा गुरुवार को कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस में भी ब्लास्ट हुआ था। इन सब घटनाओं को ध्यान में रखकर, अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा को लेकर सरकार काफी सावधानी बरत रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज, मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। सबसे खास बात यह है कि 2 सालों के बाद 30 जून को फिर वार्षिक अमरनाथ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है। माना जा रहा है कि बीते सप्ताह जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक हुई हिंसक घटनाओं के बाद सरकार के द्वारा बडी सतर्कता बरती जा रही है।

अमरनाथ यात्रा के लिए खतरे के हर पहलू को देखते हुए सुरक्षा के कडे इंतजाम किए जा रहे हैं। ड्रोन हमले, स्टिक बम और आतंकियो के घात लगाकर हमले जैसी किसी भी आशंका को समाप्त करने के लिए कई तरह से सुरक्षा का नेटवर्क तैयार किया गया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here