मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से रांची जा रही है इंडिगो की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से रांची के लिए फ्लाइट ने सुबह उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के करीब घंटे भर बाद ही उसके अंदर तेज कंपन महसूस किया जाने लगा। पायलट ने फ्लाइट में तकनीकी खराबी की जानकारी दी और इसके तुरंत बाद ही पायलट को इसे वापस दिल्ली ही लाने का निर्देश दिया गया। कुछ देर बाद ही फ्लाइट ने दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की। इस फ्लाइट से यात्रा करने वाले सभी यात्री सुरक्षित हैं। अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर फ्लाइट में ये दिक्कत कैसे आई। दिल्ली और पटना में फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग की जांच कराई जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



