मप्र : महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के बाद पूरे देश में सुर्खियों में आने वाले कालीचरण महाराज एक बार फिर सुर्खियों में बने हैं। बता दें कि कालीचरण महाराज उज्जैन में निकलने वाली बाबा महाकाल की शाही सवारी में शिरकत करने के लिए उज्जैन जाने वाले हैं उसके पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से उज्जैन में जिहादी तत्वों के द्वारा बाबा महाकाल की सवारी को रोकने के प्रयास की बातें पहले कही गईं, वह निंदनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक हिंदू समाज पर प्रतिकार हो रहे हैं उसके चलते जल्दी हिंदू समाज को एक होना चाहिए और इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, तो वहीं लव जेहाद की घटना को लेकर कालीचरण महाराज ने सख़्त टिप्पणी की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बागेश्वर धाम की कथा करवाने पर कहा कि अब चुनाव का समय है और सभी लोग वोट बटोरना चाहते है, इसके लिए अपने आप को हिंदुत्व का पक्षधर बताएंगे यह सब तो जनता समझ रही है वहीं हिंदुओं को दिखाने के लिए कथा करवाएंगे, कावड़ उठाएंगे और ना जाने कितने स्वरूप करेंगे और बताएंगे कि हम हिंदुओं के पक्षधर हैं पर जनता सब समझ रही है। हिंदू राष्ट्र बनाने की बातों को लेकर कालीचरण महाराज का कहना है कि जब तक हिंदू विभिन्न जाति, वर्णों में बंटा हुआ है तब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता है लेकिन जब हिंदू समाज एक हो जाएगा, उसके बाद हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो सकता है।
कालीचरण महाराज ने उज्जैन में निकलने वाली बाबा महाकाल की शाही सवारी में बड़ी तादाद में आसपास के लोगों से भी पहुंचने का आव्हान किया है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज वहां पर जिहादी ताकतें उठा रही है उसके चलते वहां पर हर सवारी में, जैसे कुंभ में लाखों की तादाद में हिंदू पहुंचते हैं, उसी तरह से बाबा महाकाल की शाही सवारी में सभी लोगों को पहुंचना चाहिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें