आज उच्‍च रक्‍तचाप दिवस है

0
216

आज हाइपरटेंशन अथवा उच्‍च रक्‍तचाप दिवस है। हर वर्ष 17 मई को यह दिवस मनाया जाता है। इसका लक्ष्‍य उच्‍च रक्‍तचाप और इसके लक्षणों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उच्‍च रक्‍तचाप को ब्‍लड प्रैशर भी कहते हैं। रक्‍तचाप का स्‍तर 140/90 को पार करने पर यह समस्‍या पैदा होती है। विश्‍वभर में एक अरब से अधिक व्‍यक्तियों को उच्‍च रक्‍तचाप का सामना करना पड़ रहा है। उच्‍च रक्‍तचाप हृदय रोग और असामयिक मृत्‍यु के प्रमुख कारणों में से एक है। यह बीमारी आमतौर पर उम्रदराज लोगों को होती है, लेकिन वर्तमान में युवा आबादी में भी इसके लक्षण दिखने लगे हैं।

हाइपरटेंशन दिल का दौरा पड़ने, स्‍ट्रोक, गुर्दे की बीमारी और असामयिक मृत्‍यु जैसे मामलों में प्रमुख जोखिम घटक है। आमतौर पर उच्‍च रक्‍तचाप अकेले कोई लक्षण प्रकट नहीं करता। सौभाग्‍य से उच्‍च रक्‍तचाप को रोका जा सकता है। आप नियमित रूप से अपने रक्‍तचाप की जांच करके, उपचार के जरिए इसे नियंत्रित रख सकते हैं। इस वर्ष के उच्‍च रक्‍तचाप दिवस का विषय है अपने रक्‍तचाप को नियंत्रित करें और दीर्घायु पाएं।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here