Ducati Diavel V4 भारत में लॉन्च, रणवीर सिंह बने ब्रांड एंबेसडर

0
196

मशहूर लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड Ducati India (डुकाटी इंडिया) ने भारतीय बाजार में Diavel V4 को लॉन्च किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डुकाटी इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एम्बैसेडर बनाया है। डुकाटी डायवेल वी4 को दो कलर ऑप्शंस – डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक में पेश किया गया है। मीडिया की माने तो, डियावेल V4 को क्रूजर लुक मिला है और इसमें 1,158cc का V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन दिया गया है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.91 लाख रुपये तय की गई है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Ducati Diavel V4 को स्पोर्ट्स क्रूजर लुक मिला है और इसमें 20-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में 5.0 इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। लेटेस्ट बाइक में डुकाटी ने 1158cc, लिक्विड-कूल्ड, 16-वाल्व, V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन दिया है, जो डुकाटी क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 10,750rpm पर 168hp की अधिकतम पावर और 7,500rpm पर 126Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि यह बाइक 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही यह 2.89 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here