आज का भारत न झुकता है, न थकता है और न रुकता है – पीएम मोदी

0
88
Source: from the Video of Twitter (@BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विपक्ष द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए लोकसभा में कहा कि “आज हर भारतीय विश्वास से भरा हुआ है…आज का भारत न तो दबाव में आता है और न ही दबाव को मानता है। आज का भारत न झुकता है, न थकता है और न रुकता है।”

आज पीएम मोदी ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा कि, 21वीं सदी का ये कालखंड, भारत के हर सपने को सिद्ध करेगा। इस कालखंड का प्रभाव आने वाले 1,000 साल तक रहने वाला है।

उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार ने नार्थ-ईस्ट के विकास को पहली प्राथमिकता दी है। पिछले 9 वर्षों में लाखों-करोड़ रुपये पूर्वोत्तर के विकास पर हमने लगाए हैं।”

उन्होंने कहा कि “मैं मणिपुर के लोगों से, वहां की माताओं-बहनों से कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है, ये सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। वहां फिर से शांति की स्थापना होगी। मणिपुर फिर विकास की राह पर तेज गति से आगे बढ़े इसके प्रयासों में कोई कमी नहीं होगी। मणिपुर में जो अपराध हुआ, वो अक्षम्य है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भरपूर प्रयास कर रही है। मणिपुर की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि देश आपके साथ है। फिर से शांति की स्थापना होगी और मणिपुर फिर तेज गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।”

पीएम मोदी ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि, “इनकी मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा है। लेकिन आदत के मुताबिक घमंड का ‘I’ छूटता नहीं इसलिए NDA में घमंड के दो ‘I’ पिरो दिए।”

पीएम मोदी ने आगे कहा है कि “इन लोगों को पता है कि इनकी नई दुकान पर भी कुछ दिनों में ताला लग जाएगा। आज इस चर्चा के बीच मैं देश के लोगों को इस घमण्डिया गठबंधन की आर्थिक नीति से भी सावधान करना चाहता हूं। ये देश में ऐसी अर्थव्यवस्था चाहते हैं, जिससे देश कमजोर हो और उसका सामर्थ्य बढ़ न पाए।”

पीएम मोदी ने कहा है कि “कुछ दिन पहले बेंगलुरु में आप लोगों ने मिलजुल कर UPA का क्रिया-कर्म किया है।लोकतांत्रिक व्यवहार के अनुसार मुझे तभी आपसे सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी, लेकिन देरी में मेरा कुसूर नहीं है।क्योंकि आप खुद ही एक ओर UPA का क्रिया-कर्म कर रहे थे और दूसरी ओर जश्न भी मना रहे थे।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि “कांग्रेस की पहचान से जुड़ी कोई चीज उनकी अपनी नहीं है, चुनाव चिह्न से लेकर विचारों तक सब कुछ चोरी की है। आज फर्क साफ है…कभी इनके जन्मिदन पर हवाई जहाज में केट काटे जाते थे, आज उस हवाई जहाज में गरीब के लिए वैक्सीन जाता है। कभी ड्राई-क्लीन के कपड़े हवाई जहाज से आते थे, आज हवाई चप्पल वाला नागरिक हवाई जहाज से यात्रा कर रहा है।”

उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के प्रोडक्ट की लॉन्चिंग बार-बार क्यों फेल हो जाती है! वो दिल से बात करने की बात कहते हैं, उनके दिमाग के हाल को तो सभी जानते हैं…”

पीएम मोदी ने बड़ी गंभीरता के साथ कहा कि “सदन में मां भारती के बारे में जो कहा गया है, उसने हर भारतीय की भावना को ठेस पहुंचाई है। ये लोग भारत माता की मृत्यु की कामना कर रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि “इनको भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है, इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है। इस सदन को मैं बताना चाहता हूं कि भारत के लोगों में कांग्रेस के प्रति No Confidence का भाव बहुत गहरा है। भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक की, एयर स्ट्राइक की। इनको भारत की सेना पर भरोसा नहीं था, इनको भरोसा दुश्मन के दावों पर था।”

पीएम मोदी ने कहा कि “ये ना तो मानवता के लिए सोच सकते हैं, ना देश के लिए सोच सकते हैं औ ना देश की कठिनाइयों के बारे में सोच सकते हैं। इनको राजनीति के सिवा कुछ नहीं सुझता।”

उन्होंने कांग्रेस पर स्पष्ट कहा कि “ये वर्षों से एक ही failed product को बार-बार लॉन्च करते हैं। हर बार लॉन्चिंग fail हो जाती है। अब उसका नतीजा ये हुआ है कि मतदाताओं के प्रति उनकी नफरत भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।”

उन्होंने यहाँ कटाक्ष करते हुए कहा कि “आजकल खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है। वैसे ही HAL फैक्ट्री पर सभा करके वीडियो शूट किया गया था और कामगारों को भड़काया गया था। इनके बुरा सोचने की वजह से आज HAL सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है।”

पीएम मोदी ने विपक्ष के रवैये को लेकर यहाँ कहा कि “विपक्ष ने सिद्ध कर दिया है कि देश से बड़ा उनके लिए दल है, देश से पहले उनकी प्राथमिकता दल है। आपको गरीब की भूख की चिंता नहीं है, सत्ता की भूख ही आपके दिमाग पर सवार है।”

साथ ही विपक्ष को चेताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “मैं विपक्ष के साथियों से कहना चाहता हूं कि आप जिसके पीछे चल रहे हैं, उसको तो इस देश की जुबान और संस्कार की समझ ही नहीं बची है। पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग लाल मिर्च और हरी मिर्च का फर्क ही नहीं समझ पाए हैं।”

 

News Source: Twitter (@BJP4India)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here