सीबीआई ने वीजा भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआई ने पूछताछ के बाद कार्ति चिदंबरम के करीबी सहयोगी एस भास्कर रमन को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के चेन्नई और दिल्ली स्थित आवास सहित देश के अलग-अलग शहरों में उनके लगभग 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, सीबीआई की एक टीम कार्ति चिदंबरम और उनके पिता पी. चिदंबरम के दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित आधिकारिक आवास पर भी पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने चिदंबरम के करीबी को देर रात चेन्नई से गिरफ्तार किया। इससे पहले लाखों रुपए लेकर वीजा बनवाने के मामले में सीबीआई ने कार्ति के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले को लेकर CBI कार्ति के करीबी भास्कर रमन से पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी हुई है। कार्ति चिदंबरम और उनके सहयोगियों पर पैसे लेकर गलत तरीके से 250 वीजा बनवाने का आरोप है।