टीवी पर जब मशहूर सिटकॉम खिचड़ी आता था तो दर्शकों ने उसे बहुत सराहा था। इसी टीवी सीरियल खिचड़ी से प्रेरित होकर बनी फिल्म खिचड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी। 2010 में आई फिल्म का अब 13 साल बाद सीक्वल ‘खिचड़ी 2’ आ रहा है। इस फिल्म के साथ प्रफुल की हंसा एक बार फिर धमाल मचाने को लौट रही हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म खिचड़ी 2 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज डेट अनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है। ये फिल्म 2010 में आई फिल्म खिचड़ी : द मूवी का सीक्वल है। फिल्म के राइटर-डायरेक्टर आशीष कपाड़िया हैं और फिल्म को हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। इस पॉपुलर सिटकॉम शो के सभी किरदार डेट अनाउंसमेंट वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में फराह खान भी नजर आ रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Khichadi2 #Khichadi2DateAnnouncement #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें