उप्र : आज गोरखपुर जायेंगे CM योगी, एथेनाल प्लांट का शिलान्यास व वेयरहाउस का करेंगे उद्घाटन

0
35

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर जायेंगे। सीएम यहां आज गीडा में एथेनाल प्लांट का शिलान्यास करेंगे। जबकि, कल यानी कि रविवार को मोतीराम अड्डा में मुख्यमंत्री एक बड़े वेयरहाउस का उद्घाटन करेंगे। यह दोनों इन्वेस्टमेंट प्राइवेट सेक्टर के हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स में 1230 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह गीडा सेक्टर 26 में मेसर्स केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड की बॉटलिंग यूनिट का शिलान्यास करेंगे। केयान डिस्टलरीज के एमडी विनय कुमार सिंह के मुताबिक इस यूनिट में 300 किलो लीटर प्रतिदिन एथेनाल और 200 किलो लीटर प्रतिदिन ईएनए की उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, करीब 31 एकड़ में लगने वाली इस यूनिट में 1200 करोड़ रुपए का निवेश होगा और इसके क्रियाशील होने पर एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष और एक हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिल सकेगा। यह इंडस्ट्री ग्रेन बेस्ड (अनाज आधारित) होगी। यानी यहां उत्पादन के लिए चावल, मक्का व अन्य अनाज का प्रयोग किया जाएगा। खास बात यह भी है कि यहां धान की भूसी और अन्य फसल अवशेष से चलने वाला बॉयलर और 15 मेगावाट टरबाइन का पॉवर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here