भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर इस सीरीज में दूसरा मैच जीत लिया है। इस तरह 5 टी20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 61 रन बनाए। इसके अलावा शाई होप ने 29 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 कामयाबी मिली। जबकि अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
वेस्टइंडीज के 178 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 17 ओवर में 1 विकेट पर 179 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल 51 गेंदों पर 84* रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके औक 3 छक्के लगाए। शुभमन गिल ने भी 47 गेंदों पर 77 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के जड़े। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #YashasviJaiswal #IndianCricketTeam #INDvsWI #WIvsIND #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें