भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज को वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीत लिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पांचवा और निर्णायक मुकाबला वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से अपने नाम किया। कल खेले गए पांचवे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 165 रन बनाए। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जेसन होल्डर और अकील हुसैन को 2-2 विकेट मिले। जबकि रॉस्टन चेस ने 1 विकेट झटका।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने मात्र 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने 107 रन की साझेदारी कर भारत को मैच और सीरीज जीतने से दूर रखा। वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए। जबकि निकोलस पूरन ने 35 गेंदों पर 47 रनों की अहम पारी खेली। शाई होप ने भी 13 गेंदों पर 22* रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #IndianCricketTeam #INDvsWI #WIvsIND #SuryaKumarYadav #BrandonKing #RomarioShepherd #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें