राजस्थान : गहलोत सरकार कल से मुफ्त में देगी अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट

0
125

राजस्थान में मंगलवार से लोगों को राशन की दुकान पर गेहूं के साथ अन्नपूर्णा फूड पैकेट का किट भी मिलने लगेगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम अशोक गहलोत 15 अगस्त को इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत गेहूं के साथ 7 अलग-अलग पैकेट मिलेंगे, जिसमें नमक, चीनी, दाल, रिफाइंड तेल समेत किचन में खाना पकाने में उपयोग होने वाली अन्य राशन सामग्री होगी। ये कार्यक्रम जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री अपने हाथों से लाभार्थियों को ये पैकेट वितरित करेंगे।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, इन सभी पैकेट्स पर सीएम अशोक गहलोत के फोटो है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किट भी सितंबर तक ही बांटे जाएंगे। उसके बाद चुनाव आचार संहिता लगने पर इनको बंद किया जा सकता है या इनके पैकेट्स बदले जाएंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट घोषणा में इस बार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) से जुड़े परिवारों को फ्री गेहूं के साथ दाल, चीनी, नमक, सोयाबीन रिफाइंड तेल, मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर के पैकेट दिए जाएंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here