मप्र : इंदौर की रावजी बाजार थाना पुलिस ने एक फर्जी लूट का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी पर काफी कर्ज था और उसको चुकाने के लिए उसने यह पूरी फर्जी लूट का षडयंत्र रचा था लेकिन जब पुलिस ने तफ्तीश की तो आखिरकार एक फर्जी लूट का खुलासा हुआ।
रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी के मालिक की शिकायत पर कंपनी के ही नौकर मनोज के खिलाफ पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर नौकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज को कंपनी के मालिक द्वारा पैसा लेने के लिए बाहर भेजा गया था लेकिन उसकी नीयत में खोट आ गई और उसने ₹40000 हजार और सोने की अंगूठी लूट की फर्जी घटना पुलिस थाने पहुंचकर बताई। पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो आखिरकार यह पूरी फर्जी लूट का खुलासा हुआ और नौकर ही निकला इस पूरी फर्जी लूट का षड्यंत्र कारी। पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर उससे पैसे और सोने की अंगूठी जप्त की है।
बाईट – अभिनय विश्कर्मा एडिश्नल डीसीपी
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें