मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छात्रों को साइकिल की राशि वितरित करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार कक्षा 6 और 9 के उन छात्र-छात्राओं को साइकिल देती है, जो पढ़ने के लिए अपने गांव से दूसरे गांव में जाते हैं। वहीं प्रदेश के टॉपर स्टूडेंट्स को स्कूटी दी जाती है, ताकि उन्हें हायर एजुकेशन के लिए कॉलेज आने-जाने में सुविधा हो। आज मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान 4.6 लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थियों के खातों में साइकिल के लिए 207 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- बच्चों का उज्ज्वल भविष्य ही मेरे जीवन का परम ध्येय है। हमारे बच्चे शिक्षित होंगे, तो प्रदेश सामर्थ्यवान बनेगा। आज लगभग 5 लाख विद्यार्थियों के खातों में साइकिल के लिए 207 करोड़ रुपये अंतरित करूँगा, ताकि मेरे बच्चे सुगमता से स्कूल पहुँच सकें। मेरे बच्चों, तुम्हारी शिक्षा की राह में तुम्हारा मामा कोई बाधा नहीं आने देगा, यह मेरा वचन है। पढ़ो-लिखो और अपने सपनों को साकार करो, मेरा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें