अमृतसर से ISI के दो जासूस गिरफ्तार, इनके मोबाइल से सेना की इमारतों, वाहनों व नक्शों की तस्वीरें मिलीं हैं

0
215

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के 2 जासूस पकड़े गए हैं, जो कि कोलकाता और बिहार के रहने वाले हैं। यह दोनों लंबे समय से अमृतसर में ही रह रहे थे। अधिकारियों  को उनके मोबाइल से सेना की इमारतों, वाहनों तथा नक्शों आदि की तस्वीरें मिलीं हैं। जो कि पाकिस्तान भेजी गईं थीं। अधिकारियों ने दोनों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए हैं। इनमें जाफिर रियाज मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है और अभी वह पाकिस्तान में रह रहा था। जबकि दूसरा साथी मोहम्मद शमशाद अजनाला रोड स्थित मीरांकोट चौक में रहता था। खुफिया एजेंसियों के अधिकारी इन दोनों से पूछताछ में जुटे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI लगातार भारत के खिलाफ साजिश करने का काम करती आ रही है। इसके लिए उसकी नजर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगे हुए पंजाब के सरहदी इलाकों पर है। इसी दौरान देश में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल ने पाकिस्तान को भारत की गुप्त सूचनाएं पहुंचाने वाले दो गुप्तचरों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, दोनों आईएसआई के जासूस हैं जो अमृतसर में ठिकाना बनाकर भारतीय सेना और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से संबंधित खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को पहुंचा रहे थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here