दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्लीवासियों को 5 नए मोहल्ला क्लीनिक का तोहफा दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने केशोपुर सब्जी मंडी में पांच नए मोहल्ला क्लीनिक उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों से वादा किया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोई भी काम रुकने नहीं देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चंद्रयान-3 के सफल होने की प्रार्थना की।
मीडिया की माने तो, इस दौरान आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा- आज दिल्ली में 5 मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन हो रहा है। अब दिल्ली में कुल 533 मोहल्ला क्लिनिक काम कर रहा है, जिसमें से 512 Morning सिफ्ट में और 21 Evening सिफ्ट में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, हमारे सभी मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर और स्टाफ बहुत अच्छे हैं। उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें