छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग जिले के बेलौदी गांव में हुआ। उन्होंने रायपुर के साइंस कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। सीएम बघेल ने 80 के दशक में यूथ कांग्रेस के साथ अपनी सियासी पारी शुरू की थी। सीएम बघेल 1993 में दुर्ग जिला के युवा कांग्रेस का अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद सायक 1994 में सीएम भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सीपीसीसी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राज्य में पार्टी के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद उन्हें 2014 में सीपीसीसी के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। उनके निर्देशन में, कांग्रेस पार्टी ने वापसी की और बड़ी चुनावी बढ़त हासिल की। दिसंबर 2018 में उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
मीडिया की माने तो, आज इस खास मौके पर मंत्री सहित कांग्रेस नेता और समर्थक उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य मंडल के सदस्य सर्वजीत सिंह ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर ओडिशा के जगन्नाथ पुरी धाम में सैंड आर्ट बनवाकर खास तोहफा दिया गया। सैंड आर्ट में भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में बनवाए जा रहे राम वन गमन पथ सहित गोधन न्याय योजना को भी दर्शाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें