भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। इंडियन टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है, अब टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। मीडिया की माने तो, अगर बारिश हुई तो मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। दिन की शुरुआत आसमान में बादलों के साथ होगी और बीच-बीच में धूप खिलने के भी आसार हैं। वहीं, पहले मैच की तरह अधिक बारिश होने पर डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल भी हो सकता है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के तहत महज 2 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में 33 रनों से जीत हासिल की थी। पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह और दूसरे मैच में रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 7 T20 मुकाबले हुए हैं। इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें