मप्र: CM शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में “स्कूटी वितरण समारोह” का किया शुभारंभ

0
77

शहडोल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल में “स्कूटी वितरण समारोह” में शामिल होने पहुंचे हैं। सीएम जमुई हेलीपैड से शहडोल शहर के गांधी चौक की तरफ रवाना हुए। यहां सीएम जन दर्शन यात्रा में शामिल हुए। सीएम ने शहडोल के पॉलिटेक्निक मैदान पर स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो के बाद शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में 7800 टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी के लिए राशि का वितरण किया। सीएम ने शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में 11.62 करोड़ की लागत के धनपुरी से बम्होरी मार्ग, 27-27 करोड़ रुपये की लागत से जयसिंहनगर और बुढ़ार में सीएम राईज स्कूल और 31 करोड़ की लागत से बनने वाले कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहनगर का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने भीषण में कहा कि, मेरी बहनों…तुम्हारी जिंदगी में कोई तकलीफ ना रहे, जीवन खुशियों से भर जाए इसलिए भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि, शहडोल में हवाई पट्टी की जगह शानदार एयरपोर्ट बनवाया जाएगा। इस दौरान सीएम ने शहडोल के लिए तीन बड़ी घोषणाएं की। शहडोल नगर पालिका को नगर निगम बनाया जाएगा। शहडोल के विकास को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है। शहडोल में एक और महाविद्यालय खोला जाएगा। वहीं कई विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here