लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मिशन रोजगार योजना के तहत खिलाड़ी कोटे से चयनित 233 आरक्षियों को CM योगी ने नियुक्ति-पत्र बांटे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश खिलाड़ियों को सम्मान दे रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलता है। आज मुझे नियुक्त पत्र बांटते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि 233 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा देंगे।
मीडिया की माने तो, उन्होंने आगे कहा कि, हमारी सरकार निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार केवल उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा देने जा रहे है ये हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतुत्व में आज खिलाड़ियों का सम्मान हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पहला अवसर नहीं है इससे पहले भी हमने टोक्यो ओलम्पिक व पैरा ओलम्पिक के पदक विजेताओं व खिलाड़ियों चाहे वो किसी भी प्रदेश के रहे हो हमने यहां बुलाकर सम्मानित किया व नगद पुरस्कार भी दिये। आज पुलिस बल में 500 से अधिक खिलाड़ियों के भर्ती के क्रम में 233 खिलाड़ियों की नियुक्ति की जा रहा है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें