मप्र : बहन की शादी का कर्जा चुकाने के लिए दो लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने दो थाना क्षेत्र में एक महीने में नकली और असली पिस्टल की नोक पर दो लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ माल और घटना में प्रयुक्त एयर गन, चाकू और एक देशी कट्टा भी जप्त किया है।
इंदौर के दो थाना क्षेत्र भंवरकुवा थाना और जुनी इंदौर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल लूट की पूरी घटना दो दिन पहले की है। घटना इंदौर के जुनि इंदौर थाना क्षेत्र के कलेक्टर ऑफिस के सामने नेहा अपार्टमेंट की था जहां मसाला व्यापारी दिलीप केलवानी उनके पिता और भाई दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान यहां नकाब पहनकर तीन बदमाश घुसे, पिस्टल और कट्टे के साथ उन्होंने व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक कस्टमर को व्यापारी रुपये दे रहा था। बदमाशों ने वह भी छीन लिये। बाद में बदमाशों से उन्होंने संघर्ष भी किया। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। इस दौरान एक युवक उनके पीछे भी दौड़ा। लेकिन तब तक वे भाग चुके थे। बदमाश व्यापारी से करीब 8 हजार रूपए नगदी लूट कर ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। लूट की वारदात की सूचना पर मौके पर तमाम पुलिस के अफसर पहुंचे। यहां फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस टीमों को बदमाशों की तलाश में भेजा। रात में क्राइम ब्रांच को भी आरोपियों को पकड़ने के लिये मैदान में उतारा गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अधार पर चारो आरोपी अंकित, शिवम, सोनू और शुभम को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपियों ने साधुवासवानी नगर की लूट की घटना भी करना स्वीकार किया है। मुख्य आरोपी श्रवण ने आपकी बहन की शादी का कर्जा चुकाने के लिए अपने दो रिश्तेदार और एक अन्य साथी की मदद से दोनों लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने वारदात में दो एयर गन, एक चाकू और एक देशी कट्टे का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने हथियार सहित लूटा हुआ माल जप्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें