हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 365 अंक की गिरावट के साथ 64,886 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 120 अंक की गिरावट रही, यह 19,265 के स्तर पर बंद हुआ। मीडिया की माने तो, सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों की बात की जाए तो सिर्फ 7 शेयर ही तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हो पाए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 3.82% की तेजी के साथ 221 पर बंद हुआ।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दर्ज करने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक शामिल हैं। वहीं आज एलएंडटी का शेयर सबसे ज्यादा 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी, महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा टूटे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें