मप्र : CM शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में 548 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

0
72

आज जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए है। यहां सीएम ने जिले के कटंगी में लाड़ली बहनों को जल संकल्प दिलाया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर जिले के कटंगी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सहभागिता कर 548 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को अनेक सौगातें दीं।

मीडिया की माने तो, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शीतलामाई मंदिर के पास सभा को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह व बहनाओं से कहा कि, हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट रहे, आंसू न आए। उन्होंने कहा कि, मेरी बहनों…ये पैसा नहीं, तुम्हारी इज्जत और आत्मसम्मान है। पैसा पास होता है तो सम्मान बढ़ जाता है अभी भाजपा सरकार 1 हजार हर महीना दे रही है, लेकिन चिंता मत करना इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर हम 3 हजार तक ले जाएंगे। तुम्हारी जिंदगी में कोई तकलीफ ना रहे, जीवन खुशियों से भर जाए इसलिए भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। सीएम ने कहा कि, शासकीय नौकरियों में भर्ती करने के साथ-साथ स्‍व-रोजगार की कई योजनाएं मध्‍यप्रदेश में निरंतर चल रही हैं। युवाओं के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए हमने “मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना भी लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही रोड शो शुरू किया जिसमें जन सैलाब उमड़ पड़ा।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here