केंद्र ने कच्चे जूट के मूल्य पर लगा प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। ये फैसला कल से लागू होगा। पिछले वर्ष तीन सिंतबर से टी.डी 5ग्रेट के जूट का मूल्य छह हजार पांच सौ रूपया प्रति क्विंटल तय कर दिया गया था, औऱ इसी भाव पर जूट मिलों और अन्य खरीददारों को जूट खरीदना पड़ता था। कच्चे जूट व्यापार बाजार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
कपड़ा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कच्चे जूट का वर्तमान मूल्य लगभग छह हजार पांच सौ रुपये है, इसीलिए सरकार ने पूरा प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। इससे किसानों, मिल मालिक और लघु जूट उद्योग क्षेत्र को लाभ पहुंचे। इससे लगभग 40 लाख किसानों को भी फायदा पहुंचेगा।
courtesy newsonair