वंदे भारत ट्रेन का विनिर्माण तेजी से किया जा रहा है : रेलमंत्री

0
210

रेलमंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा है कि सेमी हाई-स्‍पीड वंदे भारत ट्रेन का विनिर्माण तेजी से किया जा रहा है। उन्‍होंने आज चेन्‍नई में एकीकृत कोच फैक्‍ट्री में आधुनिक रेलगाडियों के विनिर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्‍होंने एलएचबी किस्‍म के 12 हजारवें डिब्‍बे को रवाना किया जिसे एकीकृत कोच फैक्‍ट्री में बनाया गया है। रेलमंत्री ने फैक्‍ट्री के कर्मियों के साथ बातचीत की। बाद में एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि विनिर्माण की प्रक्रिया तेजी से जारी है।

 

इससे पहले रेलमंत्री ने कल रात चेन्‍नई में एगमोर रेलवे स्‍टेशन का निरीक्षण किया। उन्‍होंने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय रेल, लोगों को विश्‍व स्‍तरीय सेवा प्रदान करने के लिए बडे पैमाने पर बदलाव ला रही है। उन्‍होंने कहा कि इससे भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को सक्रिय बनाने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि गुजरात में गांधी नगर स्‍टेशन और मध्‍यप्रदेश में रानी कमलापत्ति स्‍टेशन की लाइनों का पुनर्विकास  किया जा रहा है। अन्‍य लाइनों का भी पुनर्विकास किया जा रहा है। इनमें तमिलनाडु में चेन्‍नई एगमोर, कन्‍याकुमारी, मदुरई, रामेश्‍वरम, कटपडी स्‍टेशनों पर पहले चरण में कार्य किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि पांच स्‍टेशनों का पुनर्विकास दो हजार करोड रुपए की लागत से किया जाएगा।

श्री वैष्‍णव ने कहा कि विरासत से परिपूर्ण विश्‍व स्‍तरीय सुविधाएं प्रदान करते समय एगमोर स्‍टेशन  की मौलिक छवि बनाई रखी जाएगी।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here