केन्द्र ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के टीकाकरण की मंद गति पर चिंता व्यक्त की है और पूर्ण टीकाकरण कवरेज के लिए गति में तेजी लाने की अपील की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोविड-19 के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सघन मिशन मोड की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश इस वर्ष जून, जुलाई में हर घर दस्तक मासिक अभियान दो-शून्य चलाने की योजना बनाएं। इस अभियान का उद्देश्य पात्र जनसंख्या समूहों का टीकाकरण करना उन्हें दूसरे और एहतियाती टीके के लिए पात्र बनाना है। राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों से 18 से 59 आयु वर्ष के समूह के लिए नियमित रूप से निजी अस्पतालों में एहतियाती टीका लगाए जाने की समीक्षा करने के लिए कहा गया। कोविड-19 टीके को बहुमूल्य राष्ट्रीय संसाधन बताते हुए स्वास्थ्य सचिव ने सलाह दी की किसी भी स्थिति में कोविड-19 के टीके व्यर्थ नहीं जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि उपयोग में नहीं लाए गए टीकों का इस्तेमाल मई, जून और जुलाई महीनों में किया जाना चाहिए।
बैठक में यह भी बताया गया कि कुछ राज्यों से विदेश जाने वाले उन इच्छुक लोग जो दूसरी खुराक के नब्बे दिन के भीतर एहतियाती खुराक लेना चाहते हैं उन्हें प्रस्तावित विदेश यात्रा का प्रमाण देना होगा।
courtesy newsonair