एमपी में रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। एमपी के खरगोन में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हुई है। सनावद पुलिस थाना क्षेत्र के बडूद के पास यह दुर्घटना हुई। मीडिया की माने तो, ड्यूटी खत्म कर पुलिसकर्मी कार से सनावद लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार से डंपर के बीच भीषण टक्कर में सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी, सब इंस्पेक्टर रमेश भास्करे और कॉन्स्टेबल मनोज कुमावत की मौत हो गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खरगोन में सड़क दुर्घटना में 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस दुर्घटना में 2 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। कार में सवार पुलिसकर्मी सनावद जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। वही इस हादसे में घायल हालत में 2 आरक्षक रागीवर रावत और कोमल को इंदौर के मेदांता अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी सनावद पहुंच गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें