कंगना रनौत स्टारर ‘चंद्रमुखी 2’ का मच-अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ‘चंद्रमुखी 2’ के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कंगना रनौत और राघव लारेंस का दमदार रोल रिवील कर दिया है। ट्रेलर को रविवार, 3 सितंबर को चेन्नै में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। मीडिया की माने तो, एक्ट्रेस का ये महारानी अवतार सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। ट्रेलर की शुरुआत एक हैप्पी फैमिली से होती है जो एक हवेली में रहने के लिए आता है। फिर वहां उनका सामना चंद्रमुखी की आत्मा से होता है। फिल्म की पूरी कहानी फिर चंद्रमुखी के आसपास ही घूमती है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेलर में एक्ट्रेस ने अपने बेखौफ अंदाज से ‘चंद्रमुखी 2’ के ट्रेलर में चार चांद लगा दिए हैं। आपको बता दें कि कंगना रनौत और राघव लारेंस की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ 15 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का दूसरा पार्ट है। ‘चंद्रमुखी 2’ को पी वासु ने डायरेक्ट किया है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें