भोपाल : नवंबर में प्रस्तावित मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार से मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुआई में आयोग की टीम तीन दिन तक भोपाल में बैठक करेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसकी शुरुआत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक से होगी। मंगलवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी और पुलिस अधीक्षकों से मैदानी जानकारी ली जाएगी और बुधवार को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के साथ बैठक होगी। वहीं, निर्वाचन व्यय से जुड़ी एजेंसियों के साथ चुनाव में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की तैयारी और कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति के बारे में पूछताछ होगी। मंगलवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी और पुलिस अधीक्षकों से जिलेवार चुनाव की तैयारियों पर बात होगी। बुधवार को मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के अलावा प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक करके आयोग का दल रवाना हो जाएगा।
मीडिया की माने तो, सोमवार को रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा विशेष कवर एनवलप, स्वीप कैलेंडर का अनावरण और मतदाता जागरुकता गीत जारी किया जाएगा। इसके साथ ही युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण भी होगा। इस मौके पर जनजाति कलाकारों द्वारा स्वीप गतिविधि के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें