वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बज चुका है। मंगलवार को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान भी हो गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को 2023 क्रिकेट विश्व कप का गोल्डन टिकट दिया है। मीडिया की माने तो, इसी बीच BCCI के सचिव जय शाह ने खुद अमिताभ बच्चन से मिलकर उन्हें ये टिकट भेंट की। भारत में आईसीसी विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत के मैचों को लेकर ऐसी दीवानगी है कि इन मैचों के टिकट्स के दाम आसमान छू रहे हैं। बुक माय शो की आधिकारिक टिकट बुकिंग वेबसाइट पर भारत के मैच के सभी टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गये।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, BCCI सचिव जय शाह ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट देकर उन्हें वर्ल्ड कप मैच देखना का आमंत्रण दिया है। BCCI ने अपने पोस्ट में लिखा कि गोल्ड आइकॉन को हमनें गोल्डन टिकट प्रदान किया। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “हमारे गोल्डन आइकन को गोल्डन टिकट। इस सदी के सुपरस्टार श्री अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट पेश करने का सौभाग्य मिला।एक महान अभिनेता और एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी, श्री बच्चन का अटूट समर्थन टीम इंडिया और हम सभी को प्रेरणा देता रहता है। हम उनके वर्ल्ड कप 2023 में हमारे साथ जुड़ने से रोमांचित हैं। वो एक महान अभिनेता के साथ-साथ एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी हैं। उन्होंने हमेशा भारतीय क्रिकेट फैंस का उत्साह बढ़ाया है। हम उनके साथ जुड़ने के लिए रोमांचित हैं।
Image source: @BCCI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें