दिल्ली में टूट गया 85 वर्षों का गर्मी का रिकॉर्ड; IMD ने जताई चिंता

0
30

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार , देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी रिकॉर्डतोड़ गर्मी जारी है। उमस और गर्मी के बीच पिछले कुछ दिनों से लगभग रोजाना नए-नए रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं। कुछ दिन पहले ही दिल्ली में गर्मी का 14 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा था। इस बीच सितंबर में गर्मी का 85 वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया है। इसके पीछे अल नीनो के चलते शुष्क मौसम को बड़ा और अहम कारण बताया जा रहा है।

मीडिया की माने तो, सितंबर में पड़ रही अप्रत्याशित गर्मी से मौसम विज्ञानी भी हैरान हैं। वहीं, स्काईमेट वेदर में जलवायु और मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि दिल्ली में बढ़ रही गर्मी के पीछे पाकिस्तान की ओर से आ रही गर्म हवा भी जिम्मेदार है। यही वजह है कि सितंबर में गर्मी बढ़ रही है।

IMD – Indian Meteorological Department के अनुसार, 4 सितंबर को 123 वर्ष का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। इस दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इस तरह गर्मी ने 85 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 4 सितंबर को 85 वर्षों यानी 1938 से लेकर 2023 तक रिकॉर्ड टूटा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Delhi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here