मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खंडवा से शुरू हो रही इंदौर की संभागीय जन आशीर्वाद यात्रा को झंडी दिखाने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को खंडवा आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई बड़े नेता भी इस दौरान यात्रा में शामिल रहेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली से करीब 11:45 तक इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर पहुँचने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हेलीकॉप्टर से खंडवा एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। यहाँ पहुँचने पर वे दादा जी मंदिर जाकर पूजा करेंगे। इसके बाद करीब 1 बजे जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जन सभा को सम्बोधित करने के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खंडवा से इंदौर पहुंचकर नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
मीडिया की माने तो, इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज समेत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाएं कर रखी हैं। वहीं, ट्रैफिक को भी विभिन्न रूटों पर डायवर्ट करते हुए पार्किंग के लिए भी कुछ स्पॉट चिन्हित किए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें