दुनिया मैक्सिको में फुटबाल खेल के दौरान हुए एक विवाद में 22 लोग जख्मी By admin - March 7, 2022 0 353 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL मैक्सिको में कल रात क्यूरेटारो शहर में फुटबाल खेल के दौरान हुए एक विवाद में 22 लोग जख्मी हो गए। खेल के दौरान क्यूरेटारो फुटबाल क्लब और एटलस फुटबाल क्लब की टीमों के प्रशंसकों के बीच हिंसा भड़क गई। इस घटना के बाद इस स्पर्धा को रद्द कर दिया गया।