मार्नस लाबुशेन की रिकॉर्ड अर्धशतकीय पारी और एश्टन एगर की जुझारू बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज के इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में 222 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 40.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके भी गए। अपनी पारी में लाबुशेन ने 93 गेंदों का सामना किया। वहीं उनका बेहतरीन साथ निभाने वाले एश्टन एगर 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
मीडिया की माने तो, हैरानी की बात यह थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीत के हीरो मार्नस लाबुशेन पहले वनडे मैच के प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं थे। हालांकि कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर उन्हें मौका मिला और उन्होंने वहीं किया जो ऑस्ट्रेलियाई टीम उनसे चाहती थी। लाबुशेन कैमरून ग्रीन की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर मैदान पर उतरे थे। भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले ही अपने 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया। इसमें मार्नस लाबुशेन का नाम शामिल नहीं है। वहीं अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में प्लेइंग 11 का हिस्सा भी नहीं थे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें