पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ में 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। साथ ही उन्होंने नवनियुक्त पटवारियों को पंजाब सरकार में शामिल होने के लिए बधाई दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सभी पटवारी कुल एक लाख उम्मीदवारों में से चुने गए हैं।
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नवनियुक्त पटवारियों को पंजाब सरकार का हिस्सा बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज होने वाला प्रोग्राम पंजाब के आगामी 30-40 साल की बुनियाद रखेगा। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त पटवारियों को एक ओर खुशखबरी देते हुए कहा कि अब उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान पांच हजार रुपए के बजाय 18 हजार रुपए प्रति महीना वित्तीय भत्ता मिलेगा। क्योंकि आज के समय में MSC, B-TECH व अन्य डिग्री होल्डर के लिए पांच हजार रुपए भत्ता न के बराबर है। अगले एक-दो दिन में यह भत्ता बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति महीना किया जाएगा
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें