राजधानी के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध आंबेडकर अस्पताल के अंतर्गत बनने वाले के 700 बिस्तरीय एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन का आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भूमिपूजन करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस भवन का निर्माण 325 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज के डायमंड जुबली समारोह के साथ छत्तीसगढ़ इंटर मेडिकल कॉलेज टेबल टेनिस स्पर्धा का भी उद्घाटन करेंगे। अंतर चिकित्सा महाविद्यालयीन इस स्पर्धा में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और एम्स की टीम शिरकत करेंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. भीमराव स्मृति चिकित्सालय रायपुर में बनने वाले 700 बिस्तर के इस अस्पताल में बेसमेंट फ्लोर, लोवर ग्राउंड फ्लोर तथा भूतल के अलावा सात तल होंगे। इस अस्पताल में सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें