CM शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर से लाडली बहनों के खाते में चौथी किस्त जारी कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना दिवस पर आज ग्वालियर से प्रदेश की 1.31 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1,269 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। मीडिया की माने तो, सबसे पहले उन्होंने अचलेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर सीएम चौहान ने जनदर्शन यात्रा आरंभ की, जो सनातन धर्म मंदिर मार्ग, इंदरगंज, जयेन्द्रगंज और नदी गेट से होती हुई राज्य स्तरीय कार्यक्रम स्थल फूलबाग मैदान पहुंची। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से लगभग 378 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर ग्वालियर वासियों को अनेक सौगातें दीं।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले साल से जो बच्चे 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाएंगे, उनके खाते में 25 हजार रुपये जारी किए जाएंगे। गांव और शहर के स्कूलों में जो विद्यार्थी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें स्कूटी दी जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं ग्वालियर के प्रभारी तुलसीराम सिलावट तथा अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें