तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले के नटरामपल्ली में नेशनल हाइवे पर भयानक सड़क हादसा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा तब हुआ, जब हाईवे पर एक तेज रफ्तार लॉरी ने एक टेम्पो ट्रैवलर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टेम्पो सड़क किनारे बैठी महिलाओं के ऊपर चढ़ गया। ये हादसा इतना ज्यादा दर्दनाक था कि इसकी चपेट में आए सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मीडिया की माने तो ये हादसा आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के कुप्पम शहर से लगती सीमा के पास हुआ है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, तिरुपत्तूर जिले के नटरामपल्ली के पास सोमवार तड़के एक ट्रक सड़क पर खड़ी एक पर्यटक वैन से टकरा गया, जिससे कम से कम 7 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक एक ही गांव के हैं और मैसूर के दो दिवसीय दौरे के बाद अपने गृहनगर लौट रहे थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Accident #TamilNadu #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



