केंद्र ने जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के अंतर्गत जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर खूनी नाले में हुई दुर्घटना की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है।
तीन जाने-माने स्वतंत्र विशेषज्ञों वाली समिति भूस्खलन के कारणों और इससे बचाव के उपायों की जांच के लिए घटना स्थल पहुंच चुकी है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आपात स्थिति से निपटने और भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सभी संभव उपाय शुरू कर दिए हैं।
प्रदेश के रामबन जिले के खूनी नाले पर 19 मई की रात भूस्खलन से दस मजदूरों की मौत हो गयी थी। घटना में मारे गए कामगारों के परिजनों को कुल 15 लाख रूपये की राशि दी जा रही है। इस में मुआवजा और दो लाख रूपये अतिरिक्त अनुग्रह राशि शामिल है। घायलों को भी उचित मुआवजा दिया जा रहा है।
रामबन बनिहाल खंड के डिगडोले और खूनी नाला के बीच का खंड भू-विज्ञान की दृष्टि से संवेदनशील है। यहां बार-बार भूस्खलन और पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है।
courtesy newsonair