राष्ट्रपति मुर्मू का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से, NeVA परियोजना का करेंगी उद्घाटन

0
45

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (12 सितंबर) से दो दिन तक गुजरात के दौरे पर रहेंगी। सरकारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार की शाम गांधीनगर पहुंचेंगी। अगले दिन यानी 13 सितंबर को वह राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) परियोजना का उद्घाटन करेंगी। साथ ही गांधीनगर में गुजरात विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगी। मीडिया की माने तो, राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को ही गांधीनगर स्थित राजभवन से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव’ पहल का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगी।

आप को बता दे , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ की अवधारणा से प्रेरित NeVA परियोजना विधानसभा की कार्यवाही को कागज रहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (एनईवीए) भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया प्रोग्राम’ के तहत 44 मिशन मोड परियोजनाओं (एमएमपी) में से एक है, जिसका उद्देश्य सभी राज्य विधानमंडलों को ‘डिजिटल हाउस’ में बदलकर उनके कामकाज को कागज रहित बनाना है।

अब तक, 21 राज्य विधानसभाओं ने NeVA के कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और 17 विधानसभाओं के लिए परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। साथ ही परियोजना के कार्यान्वयन के लिए उन्हें धन जारी किया गया है। 17 में से नौ विधानमंडल पहले ही पूरी तरह से डिजिटल हो चुके हैं और NeVA प्लेटफॉर्म पर लाइव हैं। उनका सारा काम डिजिटल और कागज रहित तरीके से हो रहा है।

मीडिया की माने तो, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को दिल्ली स्थित पूसा परिसर में किसानों के अधिकारों पर पहली वैश्विक संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी। शुक्रवार तक चलने वाली संगोष्ठी में 86 देशों के 500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह संगोष्ठी नई दिल्ली में आईसीएआर कंवेंशन सेंटर एनएएससी सभागार पूसा में होगी। इस मौके पर राष्ट्रपति प्लांट अथॉरिटी भवन कार्यालय और ऑनलाइन पौधा किस्म पंजीकरण पोर्ट का भी शुभारंभ करेंगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here