एशिया कप 2023 में सुपर 4 स्टेज के चौथे मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी। मैच का आयोजन कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेला जाएगा। ये मैच जीतकर भारत और श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। मीडिया की माने तो, भारत ने सोमवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर प्रतियोगिता के सुपर फोर चरण में अपनी पहली जीत हासिल की। यह मुकाबला दोपहर तीन बजे शुरू होगा, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर ढाई बजे होगा। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुपर-4 में दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है। एशिया कप 2023 के सुपर-4 में दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। आज जीतने वाली टीम एशिया कप के फाइनल में जगह बना लेगी। एशिया कप में दोनों टीमें 21 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें 11 बार श्रीलंका को जीत मिली है, जबकि 10 मुकाबले भारत ने जीते हैं। एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीम आज आमने-सामने होगी।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें