मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। वह यहां कई राहत कार्यों का भी उद्घाटन करेंगी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यात्रा का विवरण साझा करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी मनाली, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिलों का दौरा करेंगी, जो हाल ही में आई भारी बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू और मंडी जिले में भारी बारिश ने हाहाकार मचाया है। वहीं सोन और शिमला जिले में भी भारी बारिश से त्राही-त्राही मची है। इससे जान व माल का रिकॉर्ड नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए प्रियंका गांधी भी आज हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रही हैं। प्रियंका से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्री मंत्री नितिन गड़करी भी हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें