‘बीटिंग द रीट्रीट’ के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर

0
144

अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर ‘बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी’ में शामिल होने के लिए अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे।मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर ने इस मौके का एक शानदार वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह वहां मौजूद हजारों दर्शकों से बात करते नजर आ रहे है। इस मौके पर जहां अनुपम खेर ने भारत मारा के नारे लगाए तो वहीं उन्होंने माइक उठाकर गाना गाया और पूरे देशभक्ति के रंग से माहौल को और भी रंगीन बना दिया। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरे प्यारे भारतवासियों! ईश्वर की कृपा से अब तक मेरे जीवन में कई ऐसे मौके आए हैं जब मुझे गर्व महसूस हुआ है।’ कभी अपनी उपलब्धियों पर तो कभी देश की उपलब्धियों पर, लेकिन अटारी वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान जो एहसास होता है, उसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है। जब हजारों भारतीय एक साथ तिरंगे को देखते हैं और भारत माता की जय के नारे लगाते हैं तो शरीर का रोम-रोम देशभक्ति की भावना से जाग उठता है। प्यार और अपनेपन का एहसास देने के लिए डीआईडी संजय गौड़ और बीएसएफ पंजाब की आपकी पूरी टीम को धन्यवाद। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित होना सम्मान और सौभाग्य की बात थी।

मीडिया की माने तो, इस मौके पर अनुपम खेर एक बीएसएफ जवान के साथ दर्शकों के सामने नजर आए। उन्होंने सबसे पहले भारत माता की जय के नारे लगाए और इसके साथ ही उन्होंने देशभक्ति गीत ‘दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए’ भी गाया। वहां मौजूद पूरी भीड़ उनके साथ गाती नजर आई।

Image source: anupamkher

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here