Happy Birthday Suryakumar Yadav: क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं

0
185

T20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह फिलहाल टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में हैं और एशिया कप खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 53 T-20 इंटरनेशनल में 12 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। मीडिया की माने तो, वह विराट कोहली (15) और मोहम्मद नबी (14) के बाद तीसरे सबसे अधिक MOM जीतने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि 12 प्लेयर ऑफ मैच तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव को T-20 का सबसे विध्वंसक बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने 53 मैचों में 172.70 के स्ट्राइकरेट से 1841 रन बनाए हैं।

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, सूर्यकुमार भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज T-20 शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। वह भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज T-20 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। यही नहीं, T-20 में उनका स्ट्राईक रेट 172 से ज्यादा का है जिसके आसपास भी कोई नहीं है। सूर्यकुमार यादव किसी भी T20 पारी में सबसे अधिक चौके लगाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। सूर्यकुमार यादव (31) T-20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे ऊपर विराट कोहली (27 पारी) और केएल राहुल (29 पारी) ही हैं। सूर्याकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 नवंबर 2022 को नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 51 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के उड़ाए थे। यह T-20 में नंबर-3 पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here