मप्र: इंदौर के दिग्विजय आइडिया मल्टी में गांजा बेचने वाली महिलाओं का विरोध करने पर रहवासियों पर गोलियां चलाई गई थी। रहवासी इस मामले में कई बार पुलिस को शिकायत कर चुके थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और देर रात सर्चिंग अभियान चलाकर गांजा बेचने वाली दोनों महिलाओं सहित गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दिग्विजय आइडिया मल्टी में दो महिलाओं द्वारा गांजा बेचने का कार्य किया जा रहा था जिससे परेशान होकर रहवासी कई बार थाने के चक्कर भी लगाते रहे लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई यहां तक की रवासियों ने पोस्ट से लेकर गांजा खरीद के आने वालों के वीडियो तक बना डालें, ऐसे ही युवाओं का गंजा खरीदते हुए वीडियो बना रहे थे तभी युवकों ने दहशत फैलाने के लिए हवा में एक के बाद एक दो तीन फायर कर दिए और मौके से फरार हो गए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और देर रात सर्चिंग अभियान चलाकर दोनों महिलाओं अनीता और मुन्नी बाई को गिरफ्तार किया है। वहीं गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी सन्नी को भी हिरासत में लिया है और बदमाश को घटना स्थल पर घुमाकर माफी मंगवाई। वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से मल्टी की महिलाए खुश नजर आई और महिलाओं ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया वहीं अन्य तीन युवकों के नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
बाईट- अभिनव विश्वकर्मा एडिशनल डीसीपी, इंदौर
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें